कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जल्द अपने गांव परौंख आ सकते हैं। तो प्रशासन को कानपुर के ग्रामीण इलाकों की सुध आई। अब प्रशासन इन जगहों की मैली तस्वीर को साफ करने की कवायद में जुट गया है।
जिलाधिकारी ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से अफसरों को हैंडपंप मरम्मत, स्कूलों की रंगाई-पुताई करने के साथ ही अमृत सरोवर को भी चकाचक करने के निर्देश दिए।
डीएम ने निर्देश दिया कि परौंख जिन विभागों के निर्माण कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द से जल्द करा लिया जाए। जो कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुए हैं। उनको भी शुरू करा दें। उन्होंने कहा कि गांव में साफ-सफाई बेहतर तरीके से कराई जाए और सभी हैंडपंप दुरुस्त होने चाहिए। जहां पर भी बिजली के तार जर्जर हों उन्हें बदला जाए।
जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर व अमृत वाटिका का भी काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही स्वास्थ्य महकमे को आदेश दिया कि गांव के लोगों के लिए हैल्थ चेकअप कैंप लगाकर दवा बांटी जाए। और शीघ्र कोविड टीकाकरण शत-प्रतिशत हो जाना चाहिए।
यह भी पढ़े..