मुजफ्फरपुर : भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट का राज्यस्तरीय सम्मेलन तय करेगा फ्रंट की नई दिशा

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। आगामी आठ मई को पटना मे भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट का राज्यस्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है। फ्रंट के तमाम सदस्य एवं पदाधिकारी इस सम्मेलन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान मे जीजान से जुटे हुए है।

जिले के सभी प्रखंडों मे फ्रंट की संवादयात्रा लगातार जारी हैं। इसी सिलसिले मे भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट का संवाद यात्रा कांटी क्षेत्र के मैसाहां गांव पहुंची जहां नेताओं ने लोगों से संवाद किया। मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुए तथा उनसे आगामी 8 मई के पटना सम्मेलन को सफल बनाने की भी अपील की।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने समाज में सबसे मिलजुल कर रहने का जो मंत्र दिया है ,उसे हमे हर हाल मे न केवल याद रखना है बल्कि उसे कार्यरूप मे लाना है। कतिपय कारणों से हम अपने पूर्वजों के बताए रास्ते से विमुख हो गये थे फलस्वरूप हमारी स्थिति समाज में कमजोर पड़ गई।

आज समय की मांग है कि हम सब आपसी मतभेद भूलकर आपस में संगठित व मजबूत होकर एक बार फिर से समाज के अन्य कमजोर लोगों के लिए मददगार साबित हो। उन्होंने कहा की भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट सामाजिक उत्थान एवं सम्मान के लिए लगातार प्रदेश स्तर पर अभियान चला रहा है। हम “ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर” तथा “जो मुझे सम्मान देगा हम उसका साथ देंगे” के सिद्धांत परसमाज को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए समाज का कोई वर्ग या व्यक्ति अछूत नहीं है। हमारी विरासत रही है कि हम समाज के सभी लोगों को सम्मान देकर साथ ले कर चले। उन्होंने खासकर युवा वर्ग से बुराइयों को त्याग कर अच्छाई की ओर अपने आप को ले चलने का आह्वान किया। उन्होने इअवसर पर समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे फ्रंट के राज्य सम्मेलन मे अपनी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए चट्टानी एकता का परिचय दें। यह सम्मेलन भूमिहार ब्राह्मण समाज की दिशा तय करने वाला होगा।

इस मौके पर संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया ज्ञान कौशिक ने किया। मौके पर कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शत्रुघ्न ठाकुर, कामेश्वर ठाकुर, सरोज पांडे, प्रमोद पांडे, पप्पू तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, मोहन ठाकुर, अरुण ठाकुर, उमा शंकर पांडे, महेश्वर पांडे, मक्केश्वर पांडे, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, पिंटू कुमार, गुड्डू आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आगामी आठ मई के फ्रंट के सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें…