स्टेट डेस्क /पटना। कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा ने अपने बयान में कहा कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। हाल के दिनों में खेल के क्षेत्र में स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव का आयोजन करके देश भर के बड़े बड़े खिलाड़ी और कोच को बुलाकर बिहार राज्य का 2028 में खिलाड़ी ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करें इसके लिए लक्ष्य रखा और उस को आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दिए हैं।
तेजस्वी राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिए छटपटा रहे हैं चाहते हैं कैसे भी मुख्यमंत्री के गद्दी पर पहुंचे इसलिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने का काम कर रहे हैं। जो तेजस्वी और उनके परिवार एक समय में कैसे थे कि भूरा बाल साफ करो, अब उस भूरा बाल को माफ करो वाली स्थिति में आ गया। लेकिन बिहार की जनता अस्पष्ट जानती है उनके 15 साल के शासन को देखी है एक समय था कि बिहार में जो स्वर्ण समाज के लोग थे वह इन के डर से अपने नाम के पीछे टाइटल तक रखना छोड़ दिए थे इसके चलते कितनी कठिनाइयों सहना पड़ा। आज तेजस्वी कह रहे हैं हमको माफ कर दीजिए और कल जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्ण के लिए 10% आरक्षण देने के लिए बात कर रहे थे तब सबसे प्रखर होकर स्वर्ण के आरक्षण का विरोध तेजस्वी कर रहे थे।
तेजस्वी कितना भी छटपटा ले बिहार के लोग जानते हैं कि सभी समाज को एकजुट कर लेकर चलने वाला एनडीए का शासन है यही जनता को पसंद है। तेजस्वी छटपटाते रहेंगे कुछ मिलने वाला नहीं है। तेजस्वी को दिन-रात जाति ही दिखती है। जैसे पानी में मछली छठ पट करता है उसी तरह तेजस्वी छटपटा रहे है। तेजस्वी और उनके परिवार का शुरू से काम रहा है बिहार राज्य को जातियों में बांटना। जैसे शुरू से राज्य को चलाया लेकिन अब राज्य की जनता दोबारा उनको लौटने नहीं देगी।
यह भी पढ़े.,…