बिहार : बोर्ड के मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष एक्जाम शुरू, सेंटर से 200 मीटर तक धारा 144 लागू

पटना

पटना, स्टेट डेस्क। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 गुरुवार से शुरू हो गई। परीक्षा के लिए राज्य भर से 57,817 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है। इसके लिए राज्य में 114 केंद्र बनाए गए हैं। दोनों पालियों में सवा तीन घंटे की परीक्षा चलेगी।

पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12.45 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम 4.30 बजे तक होनी है। पहली पाली में गणित शुरू हो गई। दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा होनी है।
पटना में कुल 6 सेंटर बनाए गए हैं। सारे परीक्षार्थियों को सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले ही पहुंच जाना है।

इसके बाद किसी को भी पेपर में बैठने को नहीं मिलेगा। साथ ही सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिय गया है। इसके अलावा सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। हर सेंटर की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है ताकि कोई गड़बड़ी न हो।

सेंटर से दो सौ मीटर तक धारा 144 लगा दी गई है। किसी को भी कोई दिक्कत हो तो समिति के कंट्रोल रूम 0612-2232227 या 0612-2230051 पर सूचित कर सकते हैं। इन नंबरों से उन्हें समाधान मिल जाएगा।