बारिश से गुरुवार की दोपहर भी सूर्य देवता रहे थोड़े नर्म, पश्चिमी यूपी में कहर बने बादल, छह लोगों की मौत, जानिए ताजा हालात

लखनऊ

लखनऊ, स्टेट डेस्क। गुरुवार को दोपहर में देश के कई हिस्सों में बारिश हुई। गुड़गाव से तो दोपहर 1.30 बजे बारिश की खबर आ रही थी पर शहर पर बादल शाम 5.30 के आसपास मेहरबान हुए। बारिश ज्यादा देर तो नहीं हुई पर लोग झमाझम बारिश में भीग कर तर हो लिए। रात भी थोड़ी खुशनुमा हो गई।

लेकिन पश्चिमी यूपी के लिए यह बारिश कहर बनकर टूटी जहां पर छह लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। सीएसए के मुताबिक बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि गुरुवार की रात का पारा और नीचे चला गया।

इसके पहले दिन में उत्तरी पूर्वी दिशा से औसतन 7.8 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने से लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले कुछ दिनों में दिन की बजाय रात के अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। पर गुरुवार की शाम हुई बारिश ने एक बार फिर मौसम बदल दिया।

शहर की आबो-हवा में भी आया सुधार
बारिश की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) भी थोड़ा नीचे आ गया। यानी शहर की आबोहवा में घुले धूल और धुँए के पार्टिकिल भी नीचे बैठ गए। जिससे रात में भी भोर की तरह ही लोगों ने खुलकर सांस ली। बागपत में भी तेज बारिश ने मौसम तो खुशनुमा बना दिया मगर गांव खट्टा प्रहलादपुर में एक मकान पर बिजली गिर गई।

इसमें गांव की पुष्पा (40 वर्ष) पत्नी बिट्टू की मौत हो गई। पूजा पत्नी पवन और परी (8 वर्ष) पुत्री पप्पू झुलस गईं। मवीखुर्द गांव में भी बिजली गिरने से एक किशोर अक्षित (18 वर्ष) की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून, मेरठ-करनाल हाईवे और शहर में सर्कुलर रोड पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया।

बुढ़ाना में एक मकान पर बिजली गिर गई और उसकी चपेट में आकर शिफा (8 वर्ष) बेहोश हो गई। हाथरस जिले के सहपऊ में दीवार के नीचे दबने से एक युवक गिरीश कुमार यादव (30 वर्ष) की मौत हो गई। शाहजहांपुर के अली अकबरपुर गांव में आंधी से सीमेंट का खंभा गिर गया। जिसके नीचे दबकर श्रीदेवी (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। संभल में बिजली गिरने से एक युवक हाफिज असद (28 वर्ष) की जान चली गई। पटियाली के गांव खदुईया में आंधी में टूटकर गिरी पेड़ की डाल से दबकर किशोर अजय (11 वर्ष) की मौत हो गई।