कानपुरः घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल परिचित ने ही कर दिया वायरल, डीएम ने किया सस्पेंड

कानपुर

बिल्हौर, केशव शर्मा। बिल्हौर तहसील में किसान के पिता की मौत के बाद विरासत में खेत बेटे के नाम ट्रांसफर के लिए लेखपाल ने पांच हजार रुपए की घूस मांगी। एक व्यक्ति ने लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो की प्राथमिक जांच के बाद डीएम नेहा शर्मा ने मामला सही पाए जाने पर लेखपाल को बुधवार देर रात सस्पेंड कर दिया।

बिल्हौर तहसील के चौबेपुर क्षेत्र में तैनात लेखपाल देवेंद्र चौधरी वीडियो में घूस लेते हुए कैद हो गए। दरअसल चौधरीपुर गांव का एक किसान अपने पिता की मौत के बाद उनकी जमीन अपने नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन लेकर लेखपाल के पास पहुंचा था। चौबेपुर तहसील ऑफिस में किसान पुत्र को देख लेखपाल बोला- पांच हजार रुपये लगते, लेकिन तुम ऑफिस आ गए हो, तो कुछ कम दे दो।

किसान पुत्र अपने साथ लेखपाल के एक परिचित को लेकर पहुंचा था। लेखपाल के पांच हजार रुपए बतौर घूस मांगने पर परिचित ने टोका भी कि गरीब आदमी की हत्या न करो। इस पर लेखपाल ने कहा कि जाओ फिर सीधे तहसील में जमा कराओ, फिर देखते हैं। बाद में लेखपाल पंद्रह सौ रुपये में ही काम करने के लिए राजी हो गया। जैसे ही किसान के बेटे ने रुपये दिये तो उसी परिचित ने वीडियो बना लिया।

लेखपाल के वीडियो की जांच कराई गई। प्रथम दृष्टया वीडियो सही पाया गया। लेखपाल देवेंद्र चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच बिल्हौर तहसीलदार को सौंप दी गई है। – जिलाधिकारी, कानपुर नगर, नेहा शर्मा