बिहार : प्रशांत किशोर के राजनीति में आने की घोषणा का वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने किया स्वागत

Politics बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/बीपी प्रतिनिधि। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने का संकेत क्या दिया, सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। सत्ताधारी दलों के नेता प्रशांत किशोर पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं।

वहीं वीआईपी सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने प्रशांत किशोर के राजनीति में आने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और वे बिहार के बेटे हैं तो उनका स्वागत होना चाहिए। एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो ने भाजपा का नाम लिए बिना अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने बताया कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के दौरा पर निकले हुए हैं।

मुकेश सहनी ने तेजस्वी के साथ हुई मुलाकात को औपचारिक बताते हुए महागठबंधन के हिस्सा बनने के सवाल पर कहा कि अभी उनका ध्यान पार्टी को मजबूत करने में लगा है। वैसा समय आएगा तो देखा जाएगा। प्रशांत किशोर द्वारा बिहार की राजनीति में इंट्री का ऐलान किए जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि उनका स्वागत है। बिहार की राजनीति में उनके जैसे युवा को आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह बिहार के लिए अच्छा सोचेंगे और अच्छा करेंगे तो बिहार का भला होगा। इसलिए उनका स्वागत होना चाहिए।

मोतिहारी पहुंचे वीआईपी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में कई पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया, जिसका निर्माण उनके एमएलसी फंड से होना है।साथ ही उन्होंने अपने फंड से निर्मित कई सड़कों का उद्घाटन भी किया।

इस मौके पर वीआईपी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी समेत कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। मोतिहारी पहुंचने पर वीआईपी के नेताओं ने मुकेश सहनी का पार्टी कार्यालय में स्वागत किया।जहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने अपनी बातें रखीं।

यह भी पढ़ें…