शुक्लागंज में अचानक स्कूल निरीक्षण करने पहुंचा मंत्रियों का दल, शिक्षिका को सुननी पड़ गई डांट, आखिर क्यों!

कानपुर

उन्नाव, बीपी प्रतिनिधि। शुक्लागंज में नेतुआ ग्राम सभा में अचानक वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक और राज्य मंत्री अल्पसंख्यक दानिश अंसारी पहुंच गए तो हड़कंप मच गया। मंत्रियों के दल ने इस औचक निरीक्षण में कान्हा गोशाला की जानकारी ली। और यहां के हाल से संतुष्ट भी हो गए। इसके बाद संसदीय मंत्री ने पौधारोपण किया।

यहां तकरीबन 20 मिनट के निरीक्षण के बाद तीनों मंत्री सरैया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय धमक गए। यहां संसदीय मंत्री ने कक्षा पांच की क्लास में पहुंचे, जहां मौजूद छात्र लक्ष्य राठौर, मुस्कान और आराध्या शुक्ला से 14 का पहाड़ा पूछा गया, जिसे कोई नहीं सुना सका। इसके बाद मंत्री ने 6 का पहाड़ा पूछा, तो सिर्फ एक बच्ची ही सुना पाई।

इससे नाराज मंत्री ने क्लास टीचर अध्यापिका मंजू देवी को हिदायत देते हुए बताया कि आप 48,000 की तनख्वाह पाते हैं, लेकिन जो शिक्षा का स्तर सरकारी स्कूलों में होना चाहिए वह नहीं दिख रहा। बच्चों को और बेहतर पढ़ाई कराएं, ताकि वह कान्वेंट जैसे स्कूलों के बराबर की पढ़ाई कर सकें । मंत्री जी ने कहा कि बेहतर होगा कि सुधार कर लें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

इसके बाद तीनों मंत्री का काफिला सीधे उन्नाव मुख्यालय की ओर निकल गया। निरीक्षण के दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष गंगा घाट रंजना गुप्ता के अलावा कई अन्य आला अफसर मौजूद रहे।