कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनावती मार्ग पर बेकाबू स्कोर्पियो कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा और साइकिल के साथ घसीटते हुए भाग निकला कुछ राहगीरों ने साहस के साथ पीछा किया और डेढ़ सौ मीटर आगे गाड़ी को पकड़ लिया. नवाबगंज खोयरा निवासी ओमप्रकाश पेंटिंग का काम करते थे परिवार के पत्नी राजकुमारी व बेटा गोलू और दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है.
बीते गुरुवार शाम को ओमप्रकाश साइकिल से सिंहपुर की ओर जा रहे थे मैनावती मार्ग के जागेश्वर चौकी के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया. साइकिल समेत गाड़ी में नीचे फंस गए हादसे के बाद कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी व तेज रफ्तार में कार लेकर भागा कुछ लोगों ने वाहनों से पीछा करते हुए शोर मचाया तो आगे भीड़ ने वाहन खड़ा कर के रोक लिया.
तब तक बुजुर्ग करीब डेढ़ सौ मीटर रोड पर घसीट चुका था भीड़ ने कार चला रहे युवक को पीटना शुरू कर दिया. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ओमप्रकाश कार के बीच बुरी तरह फंसे थे पुलिस ने गाड़ी एक तरफ झुका कर किसी तरह निकाला और हैलट हॉस्पिटल ले गई.
जहां डॉक्टर ने उनको म्रत घोषित कर दिया. वही पुलिस के मुताबिक कार रामादेवी निवासी दरोगा अभिलाष सिंह यादव के नाम पंजीकृत है दरोगा बिजनौर में तैनात है गाड़ी उसका भाई अतुल चला रहा था पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी और गाड़ी चला रहे चालक को भी हिरासत में ले लिया है आगे की कार्यवाही की जा रही है.