कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। डीएम के निर्देश पर आज शहर के विभिन्न स्थानों पर कमर्शियल तथा घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान में दो स्थानों पर अवैध रूप से कमर्शियल तथा घरेलू सिलेंडर बरामद किए गए जिन्हें जप्त करते हुए मौके पर उपस्थित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए प्रभावी कार्यवाही की गई।
शनिवार को रावतपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित मामा सेल्स पर छापेमारी की गई। दो स्थानों पर औचक छापे में 41 गैस सिलेंडर ( घरेलू और कॉमर्शियल) बरामद किए गए। डीएम ने अपर जिलाधिकारी आपूर्ति को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सघन अभियान चलाते हुए गैस सिलेंडर की कालाबाजारी/रिफलिंग करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही करने और घटतौली रोकने के लिए कहा था।
इसी के बाद शहर में छापे चालू हुए। मामा सेल्स यूं तो छोटे सिलेंडर की साधारण सी दुकान लग रही थी जहां गैस चूल्हों की मरम्मत होती है। छापा मारने वाले अफसर भी हैरान रह गए। पहले तो दुकान पर छापेमारी के दौरान आठ घरेलू एलपीजी सिलेंडर14.2 किलोग्राम वाले तथा चार सिलेंडर पांच किलोग्राम वाले भी मिले। किसी सिलेंडर के कागज दुकानदार अफसरों को नहीं दिखा सका। फिर दुकान के सामने एक परिसर से 14.2 किलोग्राम वाले 20 सिलेंडर मिले। इनके भी कागज नहीं मिले।
ई/सी अधिनियम 3/7 के तहत दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। मौके पर एक रिफलर तथा एक नोजल पाया गया। इससे साबित हो जाता है कि वहां पर सिलेंडरों का अवैध भंडारण रिफलिंग की जा रही थी। मौके से मिले कॉमर्शियल सिलेंडर से साफ हो जाता है कि घरेलू गैस को काटकर व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए तैयार कर लिया जाता था। छापे में बड़ी संख्या में खाली व भरे सिलेंडर तो मिले पर कागजात के नाम पर कोई कुछ न दिखा सका।
यह भी पढ़ें…