धार्मिक स्थल पर दोबारा न लगने पाएं उतारे गए लाउडस्पीकर : सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार हाल ही में प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए। योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों से एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए हैं, अब यह दोबारा ना लगें।

उन्होंने झांसी तथा ललितपुर के दो दिन के दौरे पर विकास कार्य के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी की। उन्होंने जिला तथा पुलिस प्रशासन से कहा कि बीते 15 दिनों में प्रदेश में धार्मिक स्थलों से एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। अब यह दोबारा ना लगने पाएं, यह आप लोगों को तय करना है। अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी कि उतारे गये लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाएं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के साथ ही विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा की। यह दावा किया कि प्रदेश में अब तक एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उतारे गए लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाएं। धार्मिक आयोजन धार्मिक स्थलों के परिसर के भीतर ही सीमित होने चाहिए। किसी भी पर्व-त्योहार का आयोजन सड़क पर नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़े…