दिल्ली बन गई कोरोना की हॉट स्पॉट, देश भर में एक दिन में कोरोना से 40 मौतें की गईं दर्ज

Coronavirus ट्रेंडिंग

नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। खास तौर पर दिल्ली में तो आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में अकेले दिल्ली में 1656 नए मरीज सामने आए हैं जबकि पूरे देश में 3,451 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही अब एक्टिव केसों की संख्या 20,635 पर पहुंच गया है। वहीं, रविवार को संक्रमण के चलते 40 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

इससे पहले शनिवार को 3,805 नए मामले दर्ज किए गए थे। ये 6 मई की तुलना में 7.3 फीसदी अधिक थे। शनिवार को महामारी से 22 लोगों की मौत हुई थी जिस संख्या में एक ही दिन में 18 का इजाफा हो गया। शनिवार को जिन पांच राज्यों में अधिकतम मामले दर्ज किए गए थे, उनमें दिल्ली (1656), हरियाणा (582), केरल (400), उत्तर प्रदेश (320) और महाराष्ट्र (205)  शामिल थे।

यह भी पढ़ें…