सासाराम : आर्मी की बहाली नहीं कराने का आरोप लगाकर छात्रों ने स्टेट हाइवे को किया जाम

Local news बिहार सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। सरकार ने आर्मी की बहाली नहीं की तो छात्रसंघ के आह्वान पर जिले में नोखा आरा सासाराम स्टेट हाइवे को जाम किया। सड़क जाम कर छात्रों ने आर्मी की बहाली कराने की मांग की ।इसमें बाम दल का एक घटक ने भी समर्थन दिया। छात्रों का आंदोलन इस तरह की कोई नेतृत्व नहीं करते दिखाई दिए।

सभी छात्र केवल अपने मांग करते रहे कि आर्मी की बहाली होनी चाहिए ।हम बेरोजगार हैं छात्र संघ के आह्वान पर छात्रों ने नोखा को बस स्टैंड पहुंचे और सड़क पर उतर करके हमारी मांगे पूरी करो कि नारा देते हुए पर जाम कर दिया। नोखा बस स्टैंड पर रविवार को छात्रों ने सड़क जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर के जाम हटवाया।

लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर छात्रों ने बवाल काटा छात्रों का कहना था कि हम लोग लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं। लेकिन रैली बहाली नही निकली जो पहले निकलती थी तो हम युवक फौज में जाते थे। देश की सेवा करने का जज्बा था। हम लोग कई सालों से मेहनत कर रहे हैं ।लेकिन रैली बहाली नही हो रही ही। जो बहाली हुई थी उसका रिजल्ट नहीं दिया गया।

सरकार द्वारा बहाली न करने के कारण छात्रों में काफी आक्रोश देखा। छत्रों का कहना है कि हम लोग नियमित सुबह में कड़ाके की मेहनत करते हैं। लेकिन हम लोग भविष्य दिखाई नहीं दे रहा है, क्योंकि बहाली ही निकल नहीं रही है। छात्र संगठनों की बंद के आह्वान पर नोखा में रविवार को 1 घंटे तक छात्रों ने बवाल काटा।

जिस पर सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। छात्रों ने बीपीएससी परीक्षा देने वाले छात्रों को जाने दिया। लेकिन सड़क जाम के कारण छोटे बच्चे और कई परिवार परेशान दिखे। मौके पर नोखा एसआई जयराम वर्मा पहुंचकर के छात्रों को समझा-बुझाकर के जाम को समाप्त कराया।

यह भी पढ़ें…