लखनऊ, बीपी प्रतिनिधि। लखनऊ में एक युवक को सलमान की तरह शर्ट उतार कर इंस्टा के लिए रील बनाना भारी पड़ गया। बीच सड़क पर रील बनाते समय ठाकुरगंज पुलिस ने उसे दबोच लिया। युवक के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में मुकदमा लिखा है।
हुआ यूं कि फिल्म अभिनेता सलमान खान की नकल करने के चक्कर में ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार को एक युवक को गिरफ्तार क लिया। आरोपी को थाने लाए जाने पर भी वह फिल्म अभिनेता सलमान खान की नकल उतारता रहा। उस पर शांतिभंग करने की धारा में कार्रवाई की गई है।
इंस्पेक्टर के मुताबिक रविवार को घंटाघर के पास एक युवक बीच रास्ते में शर्ट उतारकर रील बना रहा था। इससे जाम की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान चौपटिया निवासी आजम अंसारी के तौर पर हुई है। पूछताछ करने पर आजम ने बताया कि वह सलमान खान का फैन हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक आजम बिना शर्ट के बीच सड़क पर रील बना रहा था। जिसके कारण राह चलते महिलाओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था। इसी को देखते हुए युवक पर कार्रवाई की गई।