दिल्ली : शाहीनबाग इलाके में बुलडोजर ने शुरू की सफाई, एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू

Local news ट्रेंडिंग दिल्ली

नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क। शाहीन बाग इलाके में सोमवार सुबह 11 बजे से अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ साउथ डेल्ही म्युनसिपल कॉरपोरेशन का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने में जुट गया। साथ ही इस कार्रवाई का विरोध भी तेज हो गया है। विरोध करने के लिए ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खाँ भी पहुंच गए हैं।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी को विधायक ने कहा कि तीन दिन पहले आया था। मेरे आह्वान पर लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा दिया। एक मस्जिद के बाहर वजूखाना था। उसे भी हटवा दिया। अब एमसीडी बताए कि कहां पर अतिक्रमण है। हम खुद अतिक्रमण को हटवा देंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम ने अब समूचे शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में 4 मई से दिल्ली के कई इलाकों में बुलडोजर दौड़ रहा है। फिलहाल पर्याप्त संख्या में दिल्ली पुलिस बल शाहीन बाग में मौजूद नहीं है। इसकी वजह से फिलहाल कार्रवाई में दिक्कत हो रही है। धीरे-धीरे पुलिस फोर्स बढ़ाई जा रही है।

इसके पहले शाहीन बाग इलाके में भारी सुरक्षा बल के बीच सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराए जाने के ऐलान के बाद सोमवार 11 बजे से अतिक्रमण के खिलाफ साउथ डेल्ही म्यूनसिपल बोर्ड कॉरपोरेशन का बुलडोजर गरजने लगा है।

यह भी पढ़ें…