बिहार : बीपीएससी का पेपर लीक होना अति दुर्भाग्यपूर्ण है- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

Politics पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। बीपीएससी का पेपर लीक होना अति दुर्भाग्यपूर्ण है। आप लोग कल्पना कर सकते हैं कि बिहार में जब बीपीएससी का पेपर लीक हो रहा है तो और संस्थानों का क्या हाल होगा। यह बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कही। उन्होंने कहा कि सदन में हमने कई बार सरकार को पेपर लीक के बारे में जानकारी दी है। आवाज भी उठायी है फिर भी सरकार में बैठे लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बिहार के नौजवान छात्रों के भविष्य से साफ तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है। जो भी दोषी हैं, उन पर एक टीम गठित कर कार्रवाई की जानी चाहिए। दोषियों को सजा देनी चाहिए ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती ना हो।तेजस्वी यादव ने कहा कि दूरदराज से जो छात्र परीक्षा देने आए थे, सरकार उनको अविलंब पांच हजार रुपये मुआवजा दे।

मैंने पहले भी कहा कि बीपीएससी का नाम बदलकर बिहार राज्य लीक आयोग रख देना चाहिए। सिस्टम में कोई ना कोई ऐसा बैठा है जो लगातार इस काम को अंजाम दे रहा है। हमने इसके लिए सरकार से पहले भी कहा है और अब फिर कह रहे हैं कि सुधर जाइए। आने वाले समय में इसका अंजाम बुरा होगा।

यह भी पढ़ें…