कचहरी में छह मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा, 16 मामलों की हुई सुनवाई

बिहार

सरकारी मद में जमा हुई 12,100 हजार रूपये, थाना की पुलिस भी रही मौजूद, फरियादियों की उमड़ी भारी भीड़

बगहा/जेपी श्रीवास्तव। बगहा -1 प्रखंड के पतीलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच के नेतृत्व में 6 मामलों की निपटारा शांतिपूर्ण माहौल में किया गया। तथा 16 मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान सरपंच लालमति देवी प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव ने सयुक्त रूप से बताया की इस कार्यकाल में अभी तक 121 आवेदन प्राप्त हुए है।

जिसमें से 93 मामले को निपटारा किया जा चुका है। साथ ही 12100 हजार रूपये राजस्व की वसूली कर सरकारी मद में जमा किया गया है। उन्होंने बताया की इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा भूमि विवाद से संबंधित मामले पहुंच रहा है। दोनो पक्षों के आवेदनों से संबंधित लोगों से पूछताछ किया गया। इसी क्रम में खुशमहमद बनाम मुकेश यादव, लालबिहारी पंडित बनाम मनोज पंडित, राजेश कुमार बनाम लक्ष्मी साह, पन्ना लाल यादव बनाम लक्ष्मण यादव, जनार्दन राव बनाम विजय राव, विकास शर्मा बनाम सिकंदर यादव समेत समेत 6 मामलों की निपटारा किया गया। तथा 16 मामले की सुनवाई किया गया।

उपस्थित लोगों व फरियादियों को संबोधित करते हुए सरपंच ने बताया की आपसी भाईचारा का ख्याल रखते हुए छोटे छोटे मामलों की निपटारा कर लेने से सौहार्द कायम रहता है। किसी प्रकार की बाद विवाद नही हो इसके लिए चौतरवा थाना की पुलिस भी मौजूद रही। इस अवसर पर न्यायमित्र कुमार अतुल रंजन, ग्राम कचहरी के सचिव उमेश दुबे, उप सरपंच बबिता देवी, पंच रुखशाना खातून, शंभू यादव, नूर आलम,चिंता देवी समेत दर्जनों फरियादीयों तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।