दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में देश – विदेश के 300 चयनित ज्योतिष हुए शामिल
बगहा/जेपी श्रीवास्तव। नई दिल्ली स्थित बैंकवेट हॉल प्रीतमपुरा में कल आयोजित चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन में चम्पारण के आचार्य प्रभाकर शुक्ल को ज्योतिष शिरोमणि की उपाधि से नवाजा गया। यह उपाधि इनके ज्योतिष ज्ञान एवं विस्तृत ज्योतिष अनुभव के आधार पर प्रदान किया।
अंतरराष्ट्रीय प्रश्न शास्त्री एस के जोशी एवं यज्ञ रत्न के रूप में ख्याति प्राप्त डॉ अनिल वत्स और डॉ एचएस रावत के हाथों आचार्य प्रभाकर को प्रमाणपत्र, शॉल एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। आचार्य प्रभाकर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार से चयनित हुए थे। इस कार्यक्रम में देश – विदेश के 300 चयनित ज्योतिष शामिल हुए थे। अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष के इस सम्मेलन में सबने ज्योतिष के ऊपर अपना विचार रखा।
देश की वर्तमान ग्रहं दशा आर्थिक स्थिति वर्तमान समय मे ज्योतिष की उपयोगीता पर विस्तृत चर्चा किया गया। इसके अलावा विगत माह में आचार्य प्रभाकर शुक्ल को आईएएफ यूएसए के द्वारा वाराहमिहिर ज्योतिष पुरस्कार से सन्मानित किया गया है। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं ने भी आचार्य प्रभाकर शुक्ल को सम्मानित किया गया है। यह उपाधि मिलने से इनके पैतृक गांव पतिलार के साथ साथ पूरे चंपारण के लोगों ने बधाई दिया है।
यह भी पढ़े..