बिहार सरकार भी नागपुर से चल रही है : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

Politics पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर बिहार की सियासत भी गर्मा गयी है। इस मामले में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी में कोर्ट का ऑडर है। इसलिए वहां लाउडस्पीकर हटाया जा रहा है लेकिन यहां इस तरह की बात नहीं है।

बिहार में जब ऐसा मामला आएगा तब देखा जाएगा। जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर जातीय जनगणना करवाना चाहते हैं तो साफ़-साफ़ बताएं कि कब तक करवाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार सरकार भी नागपुर से चल रही है।

मुख्यमंत्री हमको 48 घंटे से 72 घंटे के बीच में बुलवाएं और अपना इरादा बताएं कि क्या करना चाहते हैं। अगर आप नहीं बुलाते हैं तो हम आपसे समय मांगेंगे। हमें इंतजार है मुख्यमंत्री समय देते हैं या फिर नहीं। तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर बिहार सरकार टालमटोल कर रही।

इस मामले को दबाने की कोशिश हो रही है। जाति जनगणना विपक्ष नहीं करा सकता, इसे सरकार ही करा सकती है। अगर यह नहीं होता है तो मुख्यमंत्री की बात पर कौन विश्वास करेगा। आखिर क्या कठिनाई है मुख्यमंत्री के सामने जो जातीय जनगणना नहीं कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें…