ऑनलाइन पैटर्न पर हो परीक्षा, बीपीएससी परीक्षा देने वाले छात्रों को मिले मुआवजा
बेगूसराय/विनोद कर्ण : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला परिषद इकाई के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग के 67वीं परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने और फिर परीक्षा रद करने के खिलाफ मंगलवार को आक्रोश मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
एआईएसएफ ने सीएम नीतीश कुमार से बीपीएससी में शामिल हुए सभी छात्रों को पाँच हजार रुपया मुआवजा देने की भी माँग की है। संगठन के जिला सह-सचिव विवेक कुमार एवं पिंटू कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों का जत्था सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जीडी कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुँचा। जीडी काॅलेज के मुख्यद्वार पर ही एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने की।
उन्होंने कहा कि गरीब और मेहनती छात्रों के वर्षों के मेहनत को राज्य की दोमुंही सरकार नीलाम करा रही है। बीपीएससी राज्य की सबसे प्रतिष्ठित आयोग है, इसके परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना बिहार को कलंकित करने वाला है। एआईएसएफ जिला सचिव राकेश कुमार एवं सह-सचिव हसमत बालाजी ने बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक कांड की जाँच उच्च न्यायालय की निगरानी में होने पर इस मामले में कई सफेदपोश नेताओं के नाम सामने आयेंगे। सरकार में बैठे कई विधायक और मंत्रियों के भी नाम सामने आने के आसार हैं।
इस कांड में शामिल सभी दोषियों के शीघ्र गिरफ़्तारी के लिए हमारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की अगली परीक्षा ऑनलाइन पैटर्न पर लेने की गारंटी करते हुए सरकार को 67वीं बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को मुआवजा देना चाहिए। इस प्रतिरोध मार्च में संगठन के जिला कार्यकारिणी सदस्य वसंत कुमार, नगर अध्यक्ष राजीव स्वराज, जिला परिषद सदस्य विपुल कुमार, प्रिंस कुमार, आलोक कुमार, मो. सिराज, प्रतुल कुमार, सुमन कुमार, रौशन कुमार, विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े..