बिहार : शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

Politics पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। तेजस्वी यादव के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि उनको क्या उपाय लग रहा है, यह तो वही समझें। मैं तो यही कहूंगा कि जदयू भी जातीय जनगणना के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा अध्यक्ष रहते यह प्रस्ताव पारित हुआ था।

जातीय जनगणना होने से सभी जातियों के लोगों को अपनी संख्या का पता चलेगा। केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने में असमर्थता जाहिर की है। लेकिन, बिहार सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि हम अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करेंगे। मुख्यमंत्री ने भी इसको लेकर पहल की है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराने के लिए सर्वदलीय बैठक करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले कुछ वर्षों में जितनी पारदर्शिता से परीक्षा करायी गई है, उसकी विश्वसनीयता की चर्चा पूरे देश में है, न कि सिर्फ बिहार और इस बार परीक्षा रद्द होना भी इसका प्रमाण है।

परीक्षा में पारदर्शिता हो और किसी को कोई शक ना हो, इसके लिए तुरंत परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा तुरंत रद्द करना जीरो टॉलरेंस की बात है। पेपर लीक होने से किसको फायदा मिला और किसको नहीं, यह किसी को नहीं पता है। हम लोग इन मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति रखते हैं। इसी वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…