बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय: झारखंड से गिट्टी चोरी कर पटना के लिए चला एक ट्रक दीपनगर थाने के हाथ लग गया। पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक के चालक ने जिस तरह की जानकारी पुलिस को दी है। वह काफी चौंकाने वाली है।
फिलहाल पुलिस ट्रक चालक से मिली जानकारियों को गुप्त रखा है। इस पर बड़े पैमाने पर काम शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि उन्हें यह गुप्त जानकारी प्राप्त हो रही थी कि झारखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से गिट्टी की चोरी कर उसकी तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। इस कारोबार में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो झारखंड के गिट्टी माफियाओं से मिलकर भारी पैमाने पर गिट्टी की चोरी कर बिहार के विभिन्न जिलों में ट्रक के माध्यम से सप्लाई कर रहा है।
मंगलवार को पुणे इसी तरह की एक गुप्त सूचना उन्हें प्राप्त हुई जिसके बाद थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना क्षेत्र के बिजवनपर गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान लगाकर उक्त ट्रक को पकड़ लिया। जिस पर चोरी के गिट्टी लदे थे। प्रारंभिक पूछताछ में तो ट्रक चालक ने कुछ विशेष जानकारी पुलिस को नहीं दी। लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो ट्रक चालक ने इस गोरखधंधे के असल रहस्यों की जानकारी पुलिस को दे डाली। दरअसल इस धंधे में कई बड़े गिरोह की संलिप्ता सामने आई है। जिसे दीपनगर थाना पुलिस ने ट्रैस करना शुरू कर दिया।
खबर है कि इन गिरोह को कुछ सफेदपोशों का सानिध्य प्राप्त है। हालांकि इसकी पुष्टि दीपनगर थाना पुलिस नहीं करती है। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि निकट भविष्य में इससे जुड़े कई बड़े खुलासे होंगे। उन्होंने कहा कि हालिया अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिले में एक ऐसा गिरोह संचालित है जो चोरी के मिट्टी, गिट्टी, बालू, लोहा आदि सामान को संबंधित थाना क्षेत्र से पास कराने की जिम्मेवारी लेते है।
इसके बदले उन्हें मोटी रकम दी जाती है। ऐसे गिरोह संबंधित थाना पुलिस की प्राइम लोकेशन की जानकारी संबंधित ट्रक चालकों को मोबाइल से देते रहते हैं। ऐसे गिरोह पर जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। ट्रक चालक सतीश कुमार पिता सुरेश यादव ग्राम पैथो नवादा थाना मुफस्सिल जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े…