कानपुर : नए टर्मिनल के कारण फंसी आठ शहरों की कनेक्टिंग फ्लाइटों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोचा नया जुगाड़

कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। सीएम के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के बाद फ्लाइट के जरिए कानपुर अब पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी जुड़ेगा। वहीं इस बार जयपुर, सूरत, राजकोट, देहरादून, कोलकाता, पटना, और गोवा के लिए कानपुर से सीधे फ्लाइट चलाने की तैयारी है।

यह कनेक्टिविटी निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के रनवे से टैक्सी लिंक होने के बाद मिल सकेगी। स्पाइस जेट ने कानपुर से वन स्टॉप यानी आठ शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइटों को शुरू करने के लिए इसे शेड्यूल में शामिल कर लिया है। फौरी तौर पर अथॉरिटी से मंजूरी भी मिल चुकी है। बस नए टर्मिनल का इंतजार है।

पिछले साल 12 महीनों में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की चार बैठकों के अलावा कमिश्नर के दौरे, पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी की चेतावनी के बाद भी न ठेकेदार न ही राजकीय निर्माण निगम काम में तेजी दिखा रहा है। नए टर्मिनल में अभी भी 38-39 फीसदी काम बाकी है।

चकेरी में निर्माणाधीन नए टर्मिनल भवन का काम धीमा होने की वजह से एय़रपोर्ट ने विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं। अब पुराने प्रस्थान कक्ष का एक्सटेंशन का काम किया जा रहा है जिससे इसकी क्षमता तीन फ्लाइटों के बराबर हो जाएगी। वैसे भी एक-फ्लाइट से दूसरी फ्लाइट की टाइमिंग में आधे-पौन घंटे का अंतर होता है।

यह भी पढ़े..