अनुपयोगी गौ माता अथवा उनके वंशजों को कसाई के हाथों नहीं बेचें : गोपाल जी मिश्र

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन के समादेष्टा पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने 2 गौ माता के वंशजों को गोपाल गौशाला वीर सावरकर नगर तुरकौलिया को दान स्वरूप भेंट किया। पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गौ माता अथवा वंशजों के गौशाला में दान करने से वंश की सद्बुद्धि और वंश की उन्नति होती है।

गोपाल गौशाला के सचिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि गौ माता के वंशजों को संरक्षित और संग्रहित करने का मेरा दायित्व है। गोपाल गौशाला वीर सावरकर नगर में गौ माता और वंशजों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है। गोपाल जी मिश्रा अन्य गोपाल को से निवेदन करते हैं कि अनुपयोगी गौमाता अथवा उनके वंशजों को कसाई के हाथों कृपया नहीं बेंचे।

गोपाल गौशाला वीर सावरकर नगर तुरकौलिया मिलाकर दान कर दे गौ माता को। ईश्वर प्रदत्त जीवन जीने का अधिकार दें आपके वंश की उन्नति होगी। जो गोपालक अनुपयोगी गौ माता को अथवा उनके वंशजों को कसाई के हाथों बेचेंगेउनके वंश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गौशाला का कार्य एक सराहनीय प्रशंसनीय है। जहां अपने लोग गौ वंशजों को सुरक्षित और संरक्षित रख सकेंगे। आम लोगों को इसमें सहयोग करने की आवश्यकता है।