फतेहपुर, बीपी प्रतिनिधि। शासन की रोक के बाद भी स्कूलों में बरात ठहराने और विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर के असोथर ब्लाक में सामने आया है। यहां एक स्कूल में बार बालाओं के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
मामला जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के संज्ञान में आया तो उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की। फिर मंगलवार देर शाम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रतनतारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह को निलंबित कर दिया।
असोथर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रतनतारा के परिसर में बीते दिन तिलक का कार्यक्रम हुआ और बार बालाओं ने रातभर खूब ठुमके लगाए। परिषदीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।
वीडियो की चर्चा शुरू होते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। पहले तो जिलाधिकारी महोदया ने जांच का आदेश दिया उसके बाद मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह को निलंबित कर दिया।
दूसरी ओर, अमौली ब्लाक के एक परिषदीय विद्यालय में स्कूली ड्रेस में बच्चे द्वारा कूड़ा गाड़ी खींचे जाने के प्रकरण में भी विभाग ने जांच बैठा दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों मामले संज्ञान में आए थे। रतनतारा स्कूल परिसर में हुए कार्यक्रम मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। दूसरे प्रकरण की जांच एबीएसए अमौली से कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर वहां भी सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।