बिहार : बेटी के समुचित इलाज के लिए योद्धा बनी मां, बीमार बेटी को ठेले पर लिटा भटकती रही

Local news बिहार रोहतास

रोहतास/बीपी प्रतिनिधि। एक बड़ी खबर रोहतास जिले के अकबरपुर से सामने आ रही है। यहां अकबर रोहतास थानांतर्गत अकबरपुर इलाके में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला को उसकी मां ठेले पर लिटाकर इलाज के लिए जा रही है। यह तब है जबकि सरकार ने नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई है।

वायरल वीडियो में बताया गया है कि अकबरपुर निवासी 30 वर्षीया महिला उर्मिला देवी के लीवर में सूजन हो जाने के कारण उसे परिजन निजी अस्पताल लेकर निकले हैं, लेकिन इलाज नहीं मिलने के बाद ठेले पर ही महिला को लेकर परिजन घर जा रहे हैं। वायरल वीडियो में ठेला वाला मरीज को पहुंचाने के लिए 50 रुपये किराये की बात करता दिख रहा है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

हालांकि बिफोर प्रिंट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सरकार द्वारा नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराये जाने के बावजूद बहुत से लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इस तपती धूप में खुले ठेले पर बीमार महिला को लाया तथा ले जाया जा रहा है। यह तस्वीर रोहतास थाना के अकबरपुर बाजार की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें…