कैमूर/बीपी प्रतिनिधि। बिहार राज्य के कैमूर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एनएच-2 पर मोहनियां स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज के समीप बुधवार की सुबह एक बालू लदे ट्रक ने सीमेंट लदे ट्रेलर में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
घटनाक्रम के मुताबिक दुर्गावती से सीमेंट लदा ट्रेलर मोहनिया की तरफ जा रहा था। ड्राइवर ने महाराणा प्रताप कॉलेज के समीप पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए जैसे ही अपने ट्रेलर को मोड़ा तो उसकी मोहनिया की ओर से यूपी की तरफ जा रहे बालू लदे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में ट्रक का चालक केबिन में फंस गया और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने जब देखा तो उन्होंने तुरंत मोहनिया थाना और एनएचआई विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे एनएचआई विभाग के अधिकारीयों और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला। इस बीच हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लग गई। बाद में कड़ी मशक्कत कर हाईवे को खाली करवाया गया।
वहीं घायल ड्राइवर को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत ट्रक ड्राइवर की पहचान दरीगावा निवासी महेंद्र कुमार के रूप में हुई है। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें…