कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। शहर में आयेदिन लगने वाले जाम का प्रमुख कारण हैं रेलवे क्रासिंग। जाम से निजात पाने के लिए कई बार रेलवे क्रासिंग पर आरओबी बनाये जाने की मांग उठ चुकी है। लेकिन, इस दिशा में कोई प्रयास न होने के चलते आम जनता को आयेदिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है।
गत बुधवार को एक बार फिर जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग पूरे 25 मिनट तक बंद रही। इस दौरान दो मालगाड़ियों को गुजारा गया। इसकी वजह से वहां पर दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। दोपहर करीब 11:45 बजे से 25 मिनट तक क्रॉसिंग बंद रहने से गेट के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
क्रॉसिंग बंद होने से खुलने तक लोग तेज धूप में जाम से जूझते रहे। इस दौरान उधर से आने जाने वाले वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े होते जाने से लंबा जाम लगता चला गया। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि ट्रेनों के संचालन में देर तक क्रॉसिंग बंद रहने से लगने वाले जाम की समस्या जटिल है। समस्या से निपटने के उपाय किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
रेल मंत्रालय को सर्वे रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने कहा कि इस समस्या का समाधान निकालने के लिए रेलवे के अधिकारियों से बात की जाएगी, जिससे लोगों को जाम से दिक्कत न होने पाए। इसके साथ ही ट्रैफिक सिस्टम को और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।