आपराधिक मानसिकता वाले लोगों पर रखें कड़ी नजर : डीआईजी

बिहार

पटखौली थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिस महकमे में हड़कंप, कहा पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का करें पालन

चंपारण/राजन द्विवेदी। कल देर शाम चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी पी के प्रवीण ने बगहा पुलिस जिला के पटखौली थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप सी स्थिति बनी रही। वहीं डीआईजी के साथ बगहा एसपी भी साथ थे।

निरीक्षण के दौरान सभी पुलिस अधिकारीयों को बुलाकर लंबित कांडों की डीआईजी ने समीक्षा की। साथ ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा निर्देश दिए गए कांडो की समीक्षा करते हुए थानों की विधि व्यवस्था सही रखने का निर्देश दिया। कहा कि आपराधिक मानसिकता वाले हरेक व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें।

इस दौरान स्टेशन डायरी से लेकर एफआईआर के साथ सभी जरूरी कागजातों का गहन निरिक्षण किया। उन्होंने थाने के सभी पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति सरल व्यवहार और अपराधियों एवं शराब माफियाओं के प्रति कड़ा रुख अपनाने का निर्देश दिया। जबकि पुलिस गश्त को मुस्तैदी से करने का निर्देश दिया। बताया की पूरे राज्य में पूर्ण शराब बंदी है। जिसको लेकर सरकार कई तरीके से जागरूकता फैलाई जा रही है।

जिसमें शराब नहीं पिने और बेचने को लेकर एकजुट होकर शराब बंदी अभियान को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की जरूरत है। किसी भी थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदात ना हों इसको लेकर पुलिस को जो दिक्कते आती हैं। उसके बारे में या किसी अपराध करने वालों की जानकारी अगर जनता के पास हैं तो वो हमें बताए हम उनका नाम पता गोपनीय रखेंगे। अपराध करने वाला कहीं बाहर से नहीं होता, वो यहीं हम सब के बीच से होता है। बस थोड़ा मानसिकता बदल जाती हैं जो अपराध का राश्ता चुन लेता है। इसे रोकने के लिए जनता पुलिस की सहयोग करें ताकि पुलिस जनता के बीच समन्यव बना रहे।

यह भी पढ़े..