लखनऊ/स्टेट डेस्क। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल के स्थान पर नए डीजीपी का प्रभार उत्तर प्रदेश में इंटेलिजेंस के महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान को दिया गया है। यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने उनकी नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया है।
पत्र में कहा गया है कि आरआर-1987 के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल के स्थानान्तरित हो जाने के बाद शासन द्वारा जनहित में आपको पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष) का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का निर्णय लिया गया है। विदित हो कि डीएस चौहान सीआरपीएफ में आईजी के पद पर तैनात थे। 1988 बैच के डीजी रैंक अफसर डीएस चौहान छत्तीसगढ़ में भी सेवाएं दे चुके हैं।
गौरतलब है कि गत बुधवार को मुकुल गोयल को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से हटा दिया गया था। यूपी सरकार ने बुधवार को IPS मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से हटा दिया था।
यह भी पढ़ें…