गया में बंजारे समुदाय में हुआ बाल विवाह, 13 साल का लड़का 12 साल की लड़की, वीडियो वायरल

गया

गया/ बीपी प्रतिनिधि। गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया में बाल विवाह का मामला सामने आया है शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह बाल विवाह बंजारी समुदाय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। आम भाषा में घुमंतु जाति कहा जाता है। वीडियो में देखा जा रहा है कि शादी से पहले नाबालिक दूल्हा और दुल्हन को हल्दी की रस्म एवं अन्य परंपराओं को पूरा किया जा रहा हैं,जिसके बाद एक मंदिर परिसर में दोनों की शादी संपन्न कराई जाती है। इस शादी समारोह में नाबालिग ही विभिन्न सामानों पर ढोल बजाते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बंजारा समुदाय में कम उम्र में शादी की परंपरा रही है हालांकि बिहार की सरकार कम उम्र में शादी या बाल विवाह को लेकर पूरी तरह गंभीर रही है, पूर्व के कई मामलों में मामला संज्ञान में आते ही प्रशासनिक महकमा तुरंत ऐसी शादियों को रोकने के लिए कदम उठाता है वैसे बंजारा समुदाय अपने परंपरा और रीति-रिवाज से बंधे हुए हैं और यही वजह है कि इस समाज में अधिकांश शादियां नाबालिग उम्र में ही कर दी जाती है ।

यह वायरल वीडियो डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मंझौली बाजार के समीप का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक लड़की झारखंड के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाली है जबकि लड़का औरंगाबाद जिले के देव क्षेत्र का रहने वाला हैं।

यह भी पढ़े..