सरकार की मंशा : स्टूडेंट से लेकर प्रिंसिपल साहब तक सीखेंगे रोड सेफ्टी के नियम

Education News उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

#roadsafety #up #student #traffic #beforeprint

लखनऊ, बीपी प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा को लेकर अब ट्रैफिक पुलिस, शिक्षा विभाग को साथ लेकर काम करेगी। छात्रों के साथ-साथ उनके माता पिता को भी ट्रैफिक सेंस सिखाया जाएगा। इस काम के लिए प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन को साथ लाया जाएगा। जिससे सभी को सुरक्षित यातायात के प्रति सचेत किया जा सके।

इसके अलावा इस योजना में ट्रांसपोरेशन, पीडब्ल्यूडी, नगर विकास सहित अन्य संबंधित विभागों का सहयोग लेकर जागरूकता अभियान की भी तैयारी है। 18 मई को इस कार्ययोजना के साथ प्रदेश की सभी शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा। इसको लेकर शासन स्तर से सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिये गये है।

प्रिंसपिल साहब भी सीखेंगे ट्रैफिक के नियम

इस अभियान के तहत बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाएगा। ट्रैफिक नियमों के पालन का संस्कार बच्चों को देने के पीछ मंशा यह है कि शुरुआत से ही वे इसे लेकर संजीदा हो जाएं। इसके अलावा ट्रैफिक रूल्स को लेकर प्रधानाचार्यों, प्राचार्यों, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे वह आगे चलकर स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी दे सकें। इस अभियान में पैरेंट्स के साथ भी विद्यालयों में बैठक की जाएगी। स्कूली बच्चों से जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिससे लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी।

सड़कों पर स्पीड ब्रेकर की खराब डिजाइन आए दिन दुर्घटनाओं का कारक बनती है। इन्हें दुरुस्त करने के लिए इस अभियान के तहत खास ध्यान दिया जाएगा। फिटनेस में फेल बसों को किसी भी दशा में सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…