सपा के विधायकों ने सिर पर मटका और हाथ में गंदे पानी की बोतल लेकर किया प्रदर्शन

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर पानी की समस्या को लेकर सपा पार्टी के तीनों विधायकों ने जलकल कार्यालय पर जाकर हाथों में घड़ा लेकर पानी की बोतल में गंदा पानी लेकर पानी दो-पानी दो के नारे लगाकर प्रदर्शन व धरना दिया। साथ ही जलकल प्रबंधक को ज्ञापन दिया कि जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर होने के लिए बोला सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी, विधायक इरफान सोलंकी और विधायक अमिताभ बाजपेई ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

बेनाझाबर स्थित जलकल मुख्यालय पर सपा के तीनों विधायक सिर पर मटका और हाथ में गंदे पानी की बोतल लेकर निकले। विरोध के दौरान सरकार और जलकल के खिलाफ नारेबाजी की गई। जलकल जीएम नीरज गौड़ को समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि कानपुर में बीते 2 दिनों से 10 लाख आबादी की जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। इसके अलावा कानपुर के पुराने क्षेत्र, मनीराम बगिया, फेथफुलगंज, गड़रियामोहाल, चमनगंज, बेकनगंज, अहिराना समेत अन्य क्षेत्रों में नलों से भी गंदा पानी आ रहा है। प्रदर्शन कर रहे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि गंगा बैराज आपूर्ति होती है तो फूलबाग पंपिंग स्टेशन में लाइट न आने की वजह से कई बार जलापूर्ति ठप रहती है। केस्को, जलकल और जल निगम के बीच कोई कॉर्डिनेशन नहीं है। इस वजह से जलापूर्ति के समय भी बिजली न आने से पानी की सप्लाई ठप रहती है। भीषण गर्मी में भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।