कानपुर जिला अस्पताल डफरिन में तीमारदार व नर्से आमने-सामने आ गई

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। योगी सरकार को पलीता लगा रहे कानपुर जिला अस्पताल डफरिन में बुधवार के दिन तीमारदार व नर्से आमने सामने आ गई. तीमारदारों ने आरोप लगाया कि डिलेवरी के बाद पैसो की डिमांड की गयी और पैसे ना देने पर नर्सो व वार्ड ब्याय ने अभद्र व्याहार किया। काफी देर चले हंगामे के बाद अस्पताल की नर्से व तीमारदार कोतवाली थाने पहुँच गए.

तीमारदार नेहा बताया मेरी बहन यंहा भर्ती थी. आपरेशन करने से पहले दो हजार रुपये मांगे गए. आपरेशन लड़का पैदा हुआ. लेकिन जब पैसे नहीं दिए तो नर्से लड़का नहीं दे रही थी. जिसके बाद उनको एक हजार रुपया दिया तब जाकर हमको बच्चा दिया गया. वही अस्पताल में भर्ती अन्य महिलाओ ने बताया की यंहा पर हर चीज का पैसा लिया जाता है. अगर पैसा देने को मना करो, तो यंहा का स्टाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है.