पटना/स्टेट डेस्क। बिहार सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर लाई है। अब सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में एक दिन के इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी। इससे करीब 4.5 लाख सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सुविधा का लाभ उठाने के लिए भर्ती होने की तिथि व डिस्चार्ज की तिथि और इलाज की विवरणी के साथ डिस्चार्ज टिकट समर्पित करना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य सरकार के कर्मियों और पदाधिकारियों द्वारा सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में एक दिन में कराई गई चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति का मामला विभाग में लंबित था।
इस पर विचार करने के लिए निदेशक प्रमुख (चिकित्सा शिक्षा) स्वास्थ्य सेवाएं की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी की अनुशंसा सहित प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। कमेटी की अनुशंसा के आलोक पर विचार करने के बाद अधिकारियों और कर्मियों का सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में एक दिन के चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें…