लखीमपुर खीरी, बीपी डेस्क। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पति पर धर्म छिपाकर शादी करने और फिर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का लगाया पति पर लगाया है। पीड़िता ने यह भी कहा कि पति उससे देह व्यापार कराना चाहता है। इसका दबाव बनाने के लिए उसके बेटे को उससे झीन लिया गया। मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व सलमान सिद्दीकी (निवासी मोहल्ला थरवरनगंज) ने शानू बनकर धोखा देकर शादी कर ली थी। शादी के बाद शानू की असलियत पता चली। युवती का आरोप है कि शानू ने उस पर देह व्यापार के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब वह राजी नहीं हुई तो उसके बच्चे को छीनकर घर से भगा दिया।
युवती का आरोप है कि सलमान के गलत कामों में उसके पिता शगीर, मां तहसीन, भाई शहनवाज, बहन शबाना के अलावा आरिफ (थरवरनगंज) और सलमान खान (कांशीराम कॉलोनी, गढ़ी रोड) सहयोग करते हैं।
युवती के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने सातों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी सलमान सिद्दीकी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…