कानपुर, बीपी संवाददाता। बिठूर के बनी (इटरा) गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां की एक सरकारी गौशाला में गौ हत्या कर मांस ले जाने की फिराक में कुछ लोगों को पाकर ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें वायरल होने लगीं। पहले प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे फिर मामला बढ़ता देख पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर जुटने लगा।
बिठूर की गौशाला में ग्रामीणों और बजरंग दल का हंगामा देख कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और कई प्रशासनिक अफसर जांच करने पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने एसडीएम बिल्हौर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
कानपुर चौबेपुर ब्लॉक के बनी गांव में गौशाला बनी हुई है। गौशाला में तालाब खुदाई का काम चल रहा है। गुरुवार सुबह तालाब खुदाई करने वाले मजदूर पहुंचे तो दंग रह गए। बोरियों के अंदर गौमांस भरा हुआ था और बोरों से खून टपक रहा था। जब तक मजदूर कुछ समझ पाते गौशाला में मौजूद दो युवक भाग निकले।
सूचना पर बिठूर पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। गौशाला के अंदर बने कमरे में कई बोरे मांस मिला। इसके साथ ही कच्चे नाले में मांस पड़ा हुआ था। जल्दबाज़ी में आरोपी अपनी बाइक गौशाला के अंदर ही छोड़ गया। ग्रामीणों की सूचना पर बिठूर पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंची।
उधर, गांव के सैकड़ों लोग और बजरंग दल के पदाधिकारी भी जुट गए। लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया तो प्रशासनिक अफसरों का वहां पर भेजा गया। बाद में सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें वायरल होने के बाद तो पुलिस कमिश्नर और अन्य आलाअफसरों को मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लेना पड़ा। गांव के लोगों ने गौशाला के केयर टेकर की साठगांठ से गौकशी होने का संदेह जताया है।