सीबीआई की लालू परिवार के 17 ठिकानों पर छापेमारी जारी, राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी

पटना

पटना, संदीप कुमार। सीबीआई ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ नया केस दर्ज किया है, जिसके चलते सीबीआई की टीम सबुह से लालू परिवार के 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर ये नया केस दर्ज किया गया है। वही राबड़ी आवास के बाहर पहुंचकर राजद के कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया है। साथ ही सीबीआई मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है । मौके पर राजद के कई वरिष्ठ नेता व विधायक भी कर रहे नारेबाजी। वही लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आवास पर है और उनसे भी पूछताछ जारी है।

आपको बताते चले कि CBI सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला जमीन के बदले नौकरी देने का है। मिली जानकारी के अनुसार 2004 से 2009 तक लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान गड़बड़ी हुई थी। सीबीआई की रेड को लेकर जो जनकारी सामने आई है इसके अनुसार आरोप है कि 2004 से 2009 तक जब लालू रेल मंत्री थे तब घोटाला हुआ था। उस वक्त कई लोगों से बेहद महंगी जमीन लेकर लोगों को नौकरी देने का मामला सामने आया था। इसी को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था।

सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल देश भर के 17 ठिकानों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। सीबीआई की एक टीम आज सुबह राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू राबड़ी आवास के अलावा उनके दूसरे ठिकानों और उनके पैतृक गांव गोपालगंज में छापेमारी के लिए पहुंची है। जबकि छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव फिर हाल एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी पत्नी और राजद सांसद मनोज झा के साथ विदेश दौरे पर हैं।