मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के अथक प्रयास ने आखिरकार रंग ला दिया है। नतीजतन मोतिहारी शहर और जिला वासियों की मोतीझील सौंदर्यीकरण के वर्षों पुरानी मांग और हसरत डीएम और नगर आयुक्त के संयुक्त प्रयास से पूरा हो गया है। अब मोतीझील में स्थापित की गई तीस मीटर ऊंचा फव्वारा ने शहर और झील की रौनक बढ़ा दी है। अब यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
बता दें कि लम्बे अरसे से नगर निगम मोतिहारी वासियों के द्वारा मोतीझील के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए लगातार इच्छा जाहिर की जाती रही थी। जिला पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं नगर निगम आयुक्त, मोतिहारी के अथक प्रयास से तथा बुडको के तकनीकी सहयोग से चिर-परिचित मोतीझील का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कर पूरा करते हुए शहर वासियों एवं जिले के लिए नायब तोहफा मिला है।
वहीं मोतीझील में वर्षों से मौजूद जलकुंभी को पिछले लगातार इक्कीस दिनों से डिविडिंग मशीन से हटाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं इसके बाद मोतीझील सुंदर और आकर्षक दिखे इसके लिए बहुरंगी फव्वारा ( जिसकी उंचाई लगभग 30 मीटर है ) को अधिष्ठापित किया गया है। यह फव्वारा अब आकर्षक का केन्द्र बन गया है। मोतीझील का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण शहर वासियों के लिए एक नया तोहफा है।
मोतीझील में जलकुंभी मुक्त साफ पानी के मध्य शान से चमकता रंगीन फव्वारा से मोती की तरह चमकता झील अपने मोतीझील नाम को सार्थक कर रहा है। सफलता परिश्रम मांगती है, दृश्टिकोण खोजती है, लगन देखती है सबका सममिश्रण मोतीझील के फव्वारे के रूप में सामने आया है। इसके लिए डीएम शीर्षत कपिल अशोक, नगर आयुक्त सुनील कुमार नगर आयुक्त, बुडको के कार्यपालक अभियंता गजेंद्र पासवान सहित सभी सहभागी जिन्होंने इस मिशन में अपना बहुमूल्य योगदान दिए हैं, वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं।