बखरी में पत्रकार सुभाष कुमार की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय

बखरी/बेगूसराय/विनोद कर्ण। बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा ओपी अंतर्गत सांखू गांव निवासी युवा पत्रकार सुभाष कुमार की शुक्रवार देर शाम गांव में ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गांव के ही कुछ अपराधियों ने देर शाम लगभग पौने आठ बजे सुभाष कुमार को घर के निकट ही किसी बहाने से बुलाकर गोली मार दी।

सुभाष कुमार के सिर में गोली मारी गई है। गोली की आवाज़ सुनकर जबतक लोग कुछ समझते अपराधियों ने सुभाष कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले। घटना के बाद आनन-फ़ानन में ग्रामीणों द्वारा गोली से घायल पत्रकार को बखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मगर यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सुभाष कुमार को मृत घोषित कर दिया।

इस अप्रत्याशित घटना से सांखू और आसपास के लोग दहशत में हैं। खबर लिखे जाते समय बखरी-परिहारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में थी। पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार कर्ण, महासचिव सौरभ कुमार व कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, बखरी अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुमन झा, प्रशांत सोनी, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, अमरनाथ पाठक, गौरव कुमार, उम्र खान, अमित पोद्दार, विकास मिश्रा, अमित परमार, कोमल आर्य, संजीव आर्य आदि ने घोर निन्दा की है और पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।

इस बीच जन पहल के संयोजक विकास वर्मा ने अपराधियों द्वारा पत्रकार सुभाष कुमार की नृशंस हत्या की घोर निंदा की है। जन पहल ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सुभाष कुमार की हत्या बिहार में और खासतौर पर बेगूसराय जिला में अपराधियों के बढ़ते मनोबल का परिणाम है।

जन पहल ने बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की है। जारी बयान में कहा गया है कि पत्रकार सुभाष कुमार ग्रामीण क्षेत्रों में सच की आवाज़ को बुलंद कर रहे थे, जिस कारण अपराधियों में दहशत था। इसी कारण इस प्रकार कायरतापूर्ण तरीके से सुभाष कुमार की हत्या की गई है।