कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। अब कानपुर एअरोट्रोपोलिस सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। अब केडीए ने इस कार्य को लेकर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। देश की नामचीन कंपनी ट्रैकटेबल इंजीनियरिंग ने इसका खाका तैयार किया है। इसके तहत कानपुर एयरपोर्ट के आसपास नया शहर विकसित किया जाएगा।
केडीए वीसी अरविंद सिंह ने कहा कि एअरोट्रोपोलिस सिटी बनाने के लिए शहर के प्रमुख कार्यालय, होटल, प्राइवेट ऑफिस व आईटी सेक्टर आदि के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे। इस जगह से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी सुगम होगी और कारोबारी अपने प्रतिष्ठान स्थापित कर सकेंगे। चकेरी एयरपोर्ट का विस्तार कर नया एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण पूरा होने के बाद यात्री क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी और नए शहरों के लिए फ्लाइट भी शुरू होगी।
चकेरी इलाके को एअरोट्रोपोलिस सिटी के लिए काफी सही माना गया है और यहां पर्याप्त सरकारी जमीन है। आवासीय, चिकित्सकीय, जनसंख्या वृद्धि एवं ट्रान्सपोर्टेशन आदि की वजह से शहर पर पड़ने वाले दबाव को भी देखा गया है। वहीं बिठूर क्षेत्र को अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है। बता दे एअरोट्रोपोलिस सिटी का पूरा खाका एयरपोर्ट के आसपास ही तैयार किया जाता है।
यह भी पढ़े…