फुलवारी शरीफ,अजीत। परसा बाजार थाना के परशुराम चक गांव में बीती शाम से युवक को अगवा कर पहले गला घाेंट दिया और फिर लाठी डंडा व ईंट पत्थरों से कुच कीच कर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों को इस बात की जानकारी देर रात गांव के लोगों से मिली तब गांव वालों के साथ मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। युवक की हत्या कुरथौल गांव के बाहर एक बोरिंग पर की गई है। वही परिजन शव देख कर हंगामा करने लगे। मौके पर पुलिस शव उठाने को पहुंची मगर परिजनों ने शव को उठाने नहीं दिया।
परिजनों का कहना था कि पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार करे। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी अभी लगी है, शव को उठाने के बाद पुलिस हत्यारों को पकड़ने की करवाई करेगी। देर रात तक पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी थी ताकि शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाये। घटना के बारे में मृतक के परिजनों के मुताबिक 2 साल पूर्व विकास ठाकुर अपने गांव के ही एक लड़की को लेकर फरार हो गया था। इस मामले में वह कई महीने तक जेल में रहा । इसी साल होली के समय वह जेल से छूटकर जमानत पर आया था।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि परशुराम चक निवासी अरूण ठाकुर को पूत्र विकास कुमार ठाकुर 26 साल शाम पांच बजे घर से निकला मगर लौट कर घर नहीं आया। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे तभी गांव के लोगों ने परशुराम चक फोर लेन के पास एक मुस साव के बोरिंग के पाया उसका शव देखा और परिजनाें को इस बात की सूचना दिया। मृतक के परिजन गांव वालों के साथ वहाँ पहुंचे तो देखा कि शव विकास ठाकुर का है।
परिजनों ने देखा कि उसकी हत्या गला घोंटने व ईंट पत्थर से कुच कुच के बाद सर को बुरी तरह लाठी डण्डे सेकुचल डाला और शव को छोड़ फरार हो गये। लोगों ने बताया कि विकास अभी कुछ माह पूर्व एक लड़की के अपहरण के मामले में जेल से छूट कर आया था। लोगों का कहना है कि विकास एक समाजिक लड़का था और हर किसी की मदद किया करता था। शव के पास ही परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्य में जुट गये। सूचना पर परसा बाजार थानाध्यक्ष माशूक अली भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर परिजना शव को उठाने नहीं दे रहे थे। परिजनों का कहना था कि पुलिस हत्यारों को तत्काल गिफ्तार करे। वहीं पुलिस परिजनों को समझा कर शव को उठाने का प्रयास कर रही है।