बिहार : आरा में मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मारी गोली

Local news आरा बिहार

आरा/बीपी प्रतिनिधि। आरा-भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सोनघट्टा मोड़ स्थित आलू कोल्ड स्टोर के समीप मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली दाहिनी तरफ सीने में मारी गई है जो अंदर फंसी हुई है।

गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए। यहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सोनघट्टा गांव निवासी लाल मोहन पांडेय का 19 वर्षीय पुत्र अमन पांडेय है। घायल अमन पांडेय ने बताया कि सकड्डी स्थित दूध प्लांट में दूध पैकिंग करने का काम करता है।

वह रोज की तरह आज देर शाम भी साइकिल से वापस घर जा रहा था। जैसे ही वह सोनघट्टा मोड़ स्थित आलू कोल्ड स्टोर के पास पहुंचा तभी अपाची बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उससे पहले पूछा कि सकड्डी किधर है। इसके बाद वे दोनो उससे जबरन मोबाइल मांगने लगे। जब उसने कहा कि मेरे पास मोबाइल नहीं है तो उन्होंने कहा कि मोबाइल दो वरना मैं गोली मार दूंगा। इसके बाद दोनों ने उससे मोबाइल छीन लिया और उसे गोली मार दी।

गोली लगने से वह खून से लथपथ जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें…

वही इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि एक युवक गोली से जख्मी हालत में यहां आया है। जख्मी युवक को गोली सीने में बीचो-बीच लगी है। जिससे खून काफी बह गया है अभी उसे चेस्ट ट्यूब लगाया जा रहा है और तत्कालीन उसे दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा। अभी उसकी स्थिति \गंभीर है, हालांकि उसे अभी कुछ दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।