बिहार : मुजफ्फरपुर के लोग अब हवाई जहाज में बैठकर उठाएंगे भोजन का लुत्फ

Local news बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानंद ठाकुर। मुजफ्फरपुर वासियों को हवाई जहाज से यात्रा करने का सौभाग्य भले ही अब तक प्राप्त नहीं हुआ हो लेकिन यहां के लोग अब सपरिवार हवाई जहाज में बैठकर भोजन का लुत्फ जरूर उठाएंगे। यह सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है।

मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच के पीछे मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन एनएच-57 के किनारे वसंत बिहार में बिहार का पहला फिल्म स्टूडियो है। यहां एक पुराने हवाई जहाज की बॉडी को रखा गया है। इसे तमिलनाडु से लाया गया है। वसंत बिहार के प्रोप्राइटर वसंत कुमार ने इसके लिए जमीन उपलब्ध कराई है।

इस हवाई जहाज को रेस्टोरेंट का रूप दिया जाएगा। लोग सफर के दौरान इसमें बैठकर लजीज भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। सब कुछ ठीक रहा तो अगले दो-ढाई महीने में यह रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो जाएगा। अभी प्रतिदिन काफी संख्या में लोग इस हवाई जहाज को देखने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें…