18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू, आजम खान ने ली विधायकी की शपथ

Politics उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ/स्टेट डेस्क। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अभिभाषण से पहले ही सदस्य सदन में हंगामा करने लगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से सदन को शंतिपूर्ण ढंग से चलाने की अपील की। इससे पहले आजम खान और बेटे ने विधायकी की शपथ ली।

हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण जारी रहा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पीएम आवास में लोगों को घर मिला है। डिफेंस कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। यूपी में हवाई सेवाएं बेहतर की गई। 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया गया। दो हजार से ज्यादा भू माफियाओं पर कार्रवाई की गई।

राज्यपाल ने कहा कि लखनऊ से गाजीपुर तक लंबा एक्सप्रेसवे बना। विकास के लिए तेजी से काम हो रहे हैं। किसानों का बकाया भुगतान किया गया। प्रदेश में नई 3 स्टेट यूनिवर्सिटी बनी। प्राविधिक शिक्षा में सुधार पर फोकस किया गया । ऑपरेशन कायाकल्प के तहत तेजी से कार्य किया रहा है। यूपी में विद्यालयों में सुविधाएं बेहतर हुईं हैं।

यह भी पढ़ें…