बिहार : नक्सली संगठन के नाम पर दहशत फैलाकर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार

Local news गया बिहार

-पांच देशी पिस्तौल, 10 कारतूस, तीन मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिलों समेत कई आपत्तिजनक सामान हुए बरामद
गया/बीपी प्रतिनिधि।
बिहार के गया में हाल के दिनों में अपराधियों और रंगदारों के साथ-साथ उग्रवादियों की तर्ज पर अपराध को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि पिछले दिनों गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांकेबाजार और इमामगंज में सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन और पेट्रोल पंप को फूँक दिया गया था।

गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि के के टाइगर नाम से अपराध का पर्याय बन चुका संगठन चलाने वाला अपराधी का चरित्र नक्सलियों के तर्ज पर अपराध कर रहे थे। बिहार के गया में टीपीसी नामक उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य रहा केके टाइगर नक्सली और उग्रवाद की आड़ में उगाही का धंधा करता था। लोगों में दहशत फैलाने के लिए हाल के दिनों में पेट्रोल पंप को निशाना बनाया था।

इतना ही नहीं सड़क निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन मशीन को भी फूंक डाला था। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि जल्द ही इनके संगठन में शामिल सदस्यों को पुलिस धर दबोचेगी। गिरफ्तार केके टाइगर नामक संस्था के सरगना से पांच अत्याधुनिक हथियार भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। सरगना की गिरफ्तारी यूपी के सारनाथ से की गयी है।

यह भी पढ़ें…