पटना/स्टेट डेस्क। वैशाली जिले के देशरी में महनार एसडीओ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों की जमकर क्लास लगाई। इसी दौरान एसडीओ ने सीडीपीओ कार्यालय में मौजूद एक सेविका पति अशोक पासवानको थप्पड़ जड़ दिया और उस पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दे दिया।
दरअसल सेविका पति अशोक पासवान पर देशरी प्रमुख निशु कुमारी ने बिचौलिये का काम करने आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत एसडीओ से की थी। एसडीओ जब निरीक्षण करने के लिए वहां पहुंचे तो वह भी कार्यालय में ही मौजूद था। यह देखते ही एसडीओ भड़क गए और उसे थप्पड़ जड़ दिया।
वहीं एसडीओ ने सीडीपीओ को सख्त हिदायत दी कि निजी व्यक्ति सरकारी कार्यालय का काम नहीं करेंगे। हालांकि सीडीपीओ ने एसडीएम के सामने ही प्रमुख पति पर भी प्रमुख बनकर धौंस दिखाने का आरोप लगाया। सीडीपीओ रेणु कुमारी ने कहा कि पद पर महिला प्रमुख है जबकि प्रमुख का काम उनके पति करते है और धौंस जमाते हैं।
बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र और सीडीपीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं लेकिन देशरी सीडीपीओ कार्यालय में एक सेविका पति की मौजूदगी यह बताने के लिए काफी है कि किस हद तक बाल विकास परियोजना बच्चों के विकास के लिए नहीं बल्कि सीडीपीओ कार्यालय में तैनात अधिकारी और कर्मियों के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के विकास के लिए चलाया जा रहा है। लेकिन, आईएएस एसडीओ सुमित कुमार ने थप्पड़ जड़कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि हर कोई एक जैसा नहीं होता है। कम से कम महनार में अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है।
यह भी पढ़ें…