बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण ज़िला मुख्यालय बेतिया स्थित बानुछापर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र कॉलोनी बानु छापर स्थित एक सिरफिरा युवक दिन दहाड़े पिस्टल की नोक पर एक परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया। प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया, जिसमे प्रेमिका के परिवार को गन प्वाइंट पर लेने वाला सिरफिरा व सनकी की पहचान पूर्वी चम्पारण के युवक के रुप में की गई।
बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेसवार्ता में मीडिया को उपर्युक्त जानकारी दिया। उन्होन बताया कि सोमवार 23 मई 2022 को सुबह करीब 09:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक हथियारबंद युवक अरुण कुमार के महेन्द्र कॉलोनी थाना बानुछापर ओपी स्थित घर में घुसकर घरवालों को पिस्टल की नोक पर लेकर तीन लोगों को बंधक बना लिया तथा उस घर की एक लड़की जिसे वह अपनी प्रेमिका बताया, उसे बुलाने की मांग करता रहा।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परिमल पाण्डेय के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन एवं जिला आसूचना इकाई प्रभारी पुअनि राजीव कुमार रजक तथा पुनि सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल बेतिया उग्रनाथ झा एवं बानु छापर ओपी प्रभारी संजीव कुमार को घटनास्थल पर भेजा। उपेन्द ए नाथ वर्मा के अनुसार नई रणनीति तय कर कुल पुलिस कर्मी पुअनि संजीव कुमार (बाबुछापर ओपी अध्यक्ष), पुअनि राजीव कुमार रजक, प्रशिक्षु पुअनि सर्वेश यादव (बानुछापर ओपी), प्रशिक्षु पुअनि दुर्गेश कुमार (मुफ्फसिल थाना), प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार शर्मा (मुफ्फसिल थाना) चौकीदार 1/8 जयप्रकाश यादव (बानुछापर ओपी) को बंधक वाले घर में भेजा गया।
घर के अन्दर गये पुलिसकर्मी संभावित खतरे को भांपकर कोई कार्रवाई नहीं कर पाए। विषम परिस्थिति में बंधक बनाये गये लोगों को बचाते हुए, चतुराईपूर्वक कार्रवाई व नई रणनीति अख्तियार कर पुअनि राजीव कुमार रजक घर से बाहर निकले एवं उपस्थित पुलिस सहकर्मियों एवं वरीय पदाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने रणनीति अंतर्गत मीडिया के सहयोग से प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन पत्रकार बनकर लगातार सिरफिरे से बातचीत करते रहे जिससे वह उलझा रहे और उसका ध्यान भटका एवं मौका मिला घर के भीतर मौजूद पुलिस कर्मी ने दबोच लिया। बाहर उपस्थित पुलिस कर्मी घर का दरवाजा तोड़ घर के भीतर प्रवेश कर गये।
पकड़े जाने पर उस अपराधी ने अपना परिचय सतीश कुमार उर्फ विकास, पिता-भूपनारायण सिंह, बरई टोला, पंचायत बहादुरपुर, गोविन्दगंज, पूर्वी चम्पारण के रुप में दिया। उसके पास 7.65 एम.एम. लोडेड पिस्टल एवं पेट्रोल, रस्सी, तार, लाइटर वस्तुएं बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि बरामद प्रत्येक गोली पर परिवार के एक सदस्य का नाम एवं एक गोली पर स्वयंका नाम उसने लिख रखा था। यह निःसंदेह प्रेम में विफल युवक की संभावित एक विभत्स बड़ी घटना की ओर इशारा करता है। पुलिस ने धैर्य एवं कुशलता पूर्वक कार्रवाई से बड़ी विभत्स घटना टल गई।
जिससे बंधक बना परिवार सकुशल सुरक्षित मुक्त कराने में बेतिया पुलिस को सफलता मिली। इस कार्रवाई में किसी भी पुलिस कर्मी को कोई क्षति नहीं पहुंची। इस ऑपरेशन में छोटी सी भूल बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। इस कार्रवाई में बेतिया पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्राधिकारी राजीव कुमार रजक की भूमिका प्रशंसनीय रही। बेतिया पुलिस की अत्यंत कुशलता का परिचय देते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। प्रेमिका के परिवार को पिस्टल की नोक पर लेने वाला युवक को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े..