पटना/स्टेट डेस्क। बिहार में पिछले दो दिनों से खबर चल रही है कि 72 घंटे में बिहार में राजनीतिक परिवर्तन हो सकता है। चूंकि यह खबर सामने आई थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के विधायकों को अगले तीन दिनों तक पटना में रहने का आदेश दिया है। लेकिन, आज इस पर बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने फिर एक बार इस खबर को गलत बताया है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोई राजनीतिक परिवर्तन बिहार में नहीं होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, जनता ने हमें 2025 तक का मैंडेट दिया है। साथ ही जातीय जनगणना को लेकर जिस तरीके से बिहार में सियासत तेज है, इस पर भी मंत्री लेसी सिंह ने साफ कर दिया कि सर्वदलीय बैठक के बाद इस मुद्दे को कैबिनेट में लाया जाएगा। पिछले एक महीने से कैबिनेट की बैठक नहीं हुई है। अगली बैठक से पहले जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक हो चुकी है और हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके पक्ष में हैं।
बीजेपी को लेकर बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि जब यह प्रस्ताव पारित हुआ था तो बीजेपी की सहमति थी और बीजेपी भी हमारे साथ इस मुद्दे पर आएगी। बीजेपी को लेकर सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि कल बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा था कि जातीय जनगणना के सर्वदलीय बैठक में बीजेपी के शामिल होने पर जो फैसला है वह केंद्रीय नेतृत्व लेगी उसके बाद हम लोग इस पर कुछ कहेंगे।
एनडीए से जीतन राम मांझी की नाराजगी पर लेसी सिंह ने कहा कि मांझी जी हमारे एनडीए के वरिष्ठ नेता हैं। उनकी मांग पर भी विचार किया जाएगा। सभी दलीय नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक होगी और उसके बाद इस प्रस्ताव को फिर लाया जाएगा। राज्यसभा चुनाव के लिए आरसीपी सिंह के नामांकन को लेकर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि आज इसकी शुरुआत हुई है। इसके बारे में पार्टी नेतृत्व फैसला लेगा।
यह भी पढ़ें…