चंपारण : सूची प्रकाशन के बाद नये सदस्य रेडक्रॉस के नहीं होंगे मतदाता

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। सूची प्रकाशन के बाद नये सदस्य रेडक्रॉस सोसाइटी के मतदाता नहीं होंगे। पूराने मतदाता ही चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव मो. सलाउद्दीन खां ने इस बाबत आवश्यक निर्देश भेज दिया है और उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।

मोतिहारी रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष को भेजे पत्र में यूनिफॉम रूल की एक प्रति भेजी है और उसके अनूसार,आगे की कार्रवाई करने को कहा है। जिला प्रबंधक कारिणी समिति की बाबत भी कई अहम जानकारियां दी है और बताया कि समिति में दस से अधिक सदस्य हो सकते हैं।

यूनिफॉम रूल चापटर-5 (1)(सी) व ( 11) का हवाला दिया है और उसका अवलोकन करने को कहा है। यहां बतादें कि रेडक्रॉस का चुनाव शीघ्र होने वाला है। इसको ले बड़ी संख्या में लोग सदस्य बनने के लिए आवेदन देने लगे हैं। ताकि वे चुनाव में हिस्सा ले सकें। लेकिन, महासचिव के इस पत्र ने नये सदस्यों की मंशा पर पानी फेर दिया है।

यह भी पढ़ें…